Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / 40 देशों ने भारत की सहायता के लिए हाथ बढाया

40 देशों ने भारत की सहायता के लिए हाथ बढाया

नई दिल्ली 29 अप्रैल।देश में कई चिकित्‍सा उपकरणों और दवाईयों की जरूरतें पूरी करने के लिए 40 देशों ने भारत की सहायता के लिए हाथ बढाया है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्‍न देशों से चिकित्‍सा उपकरणों और दवाईयों की खेप भारत पहुंचनी शुरू हो गई है।उन्होने कहा कि अमरीका ने महामारी से संघर्ष में भारत की मदद करने का वायदा किया है।उन्होने बताया कि अमरीका से तीन उड़ाने एक हफ्ते के अंदर भारत आने के लिए तैयार हैं।उन्‍होंने कहा कि ऑक्‍सीजन उत्‍पादक उपकरणों और ऑक्‍सीजन सिलेंडरों से लदे दो विमान कल भारत पहुंचेंगे।संयुक्‍त अरब अमारात से वेंटीलेंटरों और फेवीपिरावीर दवाईयों के साथ मालवाहक विमान आज रात पहुंचेगा।

विदेश सचिव ने कहा कि तरल ऑक्‍सीजन की आपूर्ति सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकताओं में से एक है।पांच सौ से अधिक ऑक्‍सीजन उत्‍पादक संयंत्र और चार हजार ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर कुछ दिनों में भारत पहुंच जाएंगे।श्री श्रृंगला ने यह भी बताया कि विश्‍व की कई दवा उत्‍पादक कंपनियों ने भी रेमडेसिविर,टोसिलीजुमाब और फेवीपिरावीर जैसी दवाईयां देने का भरोसा दिया है।