Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए राज्य करे प्रभावी कार्रवाई

बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए राज्य करे प्रभावी कार्रवाई

नई दिल्ली 13 जनवरी।केन्द्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए वे अपने इलाकों में कार्य योजना 2021 के अनुसार प्रभावी कार्रवाई करें।

मत्स्यपालन, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि अब तक दस राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और झारखंड के चार जिलों में पक्षियों की अस्वाभाविक मौत के मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए राज्यों से स्वास्थ्य विभाग और वन विभाग के साथ तालमेल बना कर काम करने को कहा गया है। मुर्गी फार्मों में विशेष ऐहतियात बरतने को कहा गया है ताकि यहां संक्रमण न फैले क्योंकि इससे मुर्गीपालकों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान की आशंका है।

मंत्रालय ने कहा कि बहुत से राज्यों में मुर्गियों और उनसे जुड़े उत्पादों के दूसरे राज्यों से आने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने इस फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है, क्योंकि इससे मुर्गीपालन व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ेगा।