Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / सीमा क्षेत्र का निरंतर विकास रक्षा रणनीति का अंग –राजनाथ

सीमा क्षेत्र का निरंतर विकास रक्षा रणनीति का अंग –राजनाथ

नई दिल्ली 07 मई।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को व्‍यापक रक्षा रणनीति का प्रमुख अंग बताया है।

श्री सिंह ने यहां सीमा सड़क संगठन के 63वें स्‍थापना दिवस समारोह में कहा इससे देश की सुरक्षा व्‍यवस्था मजबूत होगी और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में सकारात्‍मक परिवर्तन भी आएगा।

उन्होने कहा कि कुछ समय से उत्‍तरी क्षेत्र में चीन की उपस्थिति बढ़ी है इसलिए संगठन को इसके अनुरूप काम करना चाहिए। संस्‍था को प्रौद्योगिकी के पूर्ण उपयोग से अपनी क्षमता बढाने पर विशेष ध्‍यान देना चाहिए।रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा क्षेत्र का निरंतर विकास रक्षा रणनीति का अंग है। इसे भविष्‍य में भी कायम रखना होगा।

श्री सिंह ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2022-23 में संगठन के पूंजीगत बजट में 40 प्रतिशत वृद्धि कर इसे साढे तीन हजार करोड़ रुपये की गई है। इससे देश की सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के प्रति सरकार की वचनबद्धता व्‍यक्‍त होती है।