Thursday , April 25 2024
Home / छत्तीसगढ़ / सरकारी कॉलेजों की बची सीटों पर 31 अगस्त तक होगा दाखिला-प्रेमप्रकाश

सरकारी कॉलेजों की बची सीटों पर 31 अगस्त तक होगा दाखिला-प्रेमप्रकाश

रायपुर 22 अगस्त।छत्तीसगढ़ के  उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सरकारी कॉलेजों की बची सीटों पर 31 अगस्त तक दाखिला करने का आदेश दिया है।

श्री पाण्डेय ने आज यहां विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इसमें ऐसे सरकारी कॉलेजों में जहां विभिन्न कक्षाओं की सीटें रिक्त हैं, वहां विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए ।उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यो को 31 अगस्त तक विद्यार्थियों को आफ लाईन प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया जाए।इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, आयुक्त उच्च शिक्षा डॉ. बसवराजू और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्री पाण्डेय ने कहा कि दाखिले की अन्तिम तिथि खत्म होने के बाद भी स्वीकृत सीटें रिक्त हैं।इन सीटों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेजों में प्राप्त हो रहे हैं।विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही कॉलेजों के प्राचार्यो को विद्यार्थियों को प्रवेश देने के संबंध में आदेश जारी कर दिया जाए।

उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा त्वरित अमल कर दो घंटे के भीतर सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ पत्र जारी कर दिया गया है।