Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / रिजर्व बैंक ने रेपो दर और रिवर्स रेपो दर को रखा बरकरार

रिजर्व बैंक ने रेपो दर और रिवर्स रेपो दर को रखा बरकरार

मुबंई 08 अक्टूबर।रिजर्व बैंक ने रेपो दर को चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने इसके साथ ही आज कुछ ऐसे निर्णयों की भी घोषणा की, जिनका देश के डिजिटल लेनदेन और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों के कामकाज पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। रिजर्व बैंक ने ऑफ़लाइन मोड में भी डिजिटल भुगतान उपायों की घोषणा की, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है या उपलब्ध नहीं है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि तीन पायलट परियोजनाओं की सफलता ने यह संकेत दिया है कि दूरदराज के इलाकों के लिए इस तरह के समाधान की गुंजाइश है। अब देश भर में ऑफलाइन मोड में खुदरा डिजिटल भुगतान करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की तत्काल भुगतान सेवा की सीमा को प्रति लेन-देन दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की भी घोषणा की गई है।