Friday , April 26 2024
Home / बाजार / बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें ताजा रेट

बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार ने बृहस्पतिवार को सोने-चांदी की कीमतें जारी कर दी गई हैं. नए दामों पर नजर डालें तो सोने एवं चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51815 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़ कर 57598 रुपये पहुंच गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, बृहस्पतिवार प्रातः के समय 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51608 रुपये में बिक रहा है, वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 47463 रुपये का हो गया है. इसके अतिरिक्त 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें बढ़कर 38861 रुपये पर आ गई हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना आज महंगा होकर 30312 रुपये में आ गया है. इसके अतिरिक्त 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 57598 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी की कीमतों में प्रतिदिन परिवर्तन होता है. आज सोने-चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 249 रुपये महंगा हो गया है, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 248 रुपये, 916 प्योरिटी वाला सोना 228 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 186 रुपये एवं 585 प्योरिटी वाला सोना 146 रुपये महंगा हुआ है. दूसरी तरफ एक किलो चांदी के दाम की बात करें तो यह आज 289 रुपये महंगा हो गया है