Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / बीकानेर-गुवाहाटी रेल दुर्घटना में इंजन में गड़बड़ी का संकेत- रेल मंत्री

बीकानेर-गुवाहाटी रेल दुर्घटना में इंजन में गड़बड़ी का संकेत- रेल मंत्री

कोलकाता 14 जनवरी।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीकानेर-गुवाहाटी रेल दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के अनुसार इंजन में गड़बड़ी का संकेत मिला है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

असम जाने वाली रेलगाड़ी के 12 डिब्बे पश्चिम बंगाल में डोमोहानी के पास कल शाम पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत और 55 अन्य लोग घायल हो गए थे।

दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद रेल मंत्री ने कहा कि रेल सुरक्षा आयोग दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के साथ-साथ घायलों के परिजनों को कम से कम समय में पूरी अनुग्रह राशि का भुगतान किया है।

श्री वैष्णव ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले नौ लोगों के परिजनों को रेलवे ने पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है। गंभीर रूप से घायल होने वाले 10 व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल 26 व्यक्तियों को 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं।