Tuesday , March 19 2024
Home / MainSlide / पेट्रोल पर पांच रूपए एवं डीजल पर 10 रूपए लीटर उत्पाद शुल्क में कमी

पेट्रोल पर पांच रूपए एवं डीजल पर 10 रूपए लीटर उत्पाद शुल्क में कमी

नई दिल्ली 03 नवम्बर।कल आए उप चुनाव के परिणामों से मिली शिकस्त के बाद मोदी सरकार ने आखिरकार पेट्रोल पर पांच रूपए एवं डीजल पर 10 रूपए लीटर उत्पाद शुल्क में कमी करने की घोषणा की हैं।

वित्त मंत्रालय की आज देर शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने पेट्रोल पर पांच रूपए एवं डीजल पर 10 रूपए लीटर उत्पाद शुल्क में कमी का निर्णय लिया हैं।यह कमी कल से लागू हो जायेंगी।इस पर राज्यों का लगने वाला वैट भी कम हो जायेंगा जिससे पेट्रोल की कीमत में छह रूपए से अधिक जबकि डीजल की कीमत में 12 रूपए से अधिक की प्रति लीटर कमी होने की संभावना है।

मोदी सरकार में डीजल पर ज्यादा उत्पाद शुल्क घटाने का कारण किसानों का राहत देना बताया है।दरअसल कल उप चुनावों के परिणामों में भाजपा शासित राज्य हिमाचल प्रदेश में पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया जबकि अन्य राज्यों में भी भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।हिमाचल के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से हार का बड़ा कारण महंगाई को बताया था।