Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों के विरूद्ध कुल 245 प्रकरणों की हुई वापसी

नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों के विरूद्ध कुल 245 प्रकरणों की हुई वापसी

राजनांदगांव 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आदिवासियों के विरूद्ध कुल 245 प्रकरणों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता में समिति की अनुशंसा के आधार पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध कुल 245 प्रकरणों की वापसी का आदेश दिया गया था।आदेश के परिपालन में राजनांदगांव जिले के विभिन्न न्यायालयों में धारा 321 दण्ड प्रक्रिया संहिता का आवेदन प्रस्तुत कर प्रकरण वापसी की कार्रवाई पूर्ण करा ली गई है।

पुलिस सूत्रों ने अनुसार राजनांदगांव के न्यायालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध कोई भी प्रकरण वापसी के लिए लंबित नहीं है।कुल 245 प्रकरणों में 280 अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध प्रकरण वापसी की कार्रवाई कराई गई।