Friday , April 19 2024
Home / Uncategorized / जाने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इन 10 कारों के बारे में…. 

जाने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इन 10 कारों के बारे में…. 

Top 10 Selling Cars In June 2022: जून 2022 में यात्री वाहनों की बिक्री में टाटा मोटर्स की नेक्सन ने हुंडई क्रेटा को पछाड़ दिया है. हालांकि, सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल अभी भी मारुति सुजुकी का ही है. इसके साथ ही, जून में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 6 मॉडल मारुति सुजुकी के ही हैं. वहीं, Hyundai और Tata Motors के इस लिस्ट में दो-दो मॉडल हैं. मारुति सुजुकी जून 2022 के महीने के लिए टॉप-10 बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में सबसे आगे है. कंपनी की वैगन आर सबसे ज्यादा बिकी है. इसकी कुल 19,190 यूनिट की बिक्री हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जिसकी 16,213 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है, इसकी 16,103 यूनिट बिकी हैं. टॉप-3 बिक्री वाली कारों में केवल बलेनो की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि वैगन आर और स्विफ्ट की बिक्री में क्रमशः 1 और 9 प्रतिशत की गिरावट आई है. Tata Motors और Hyundai के बीच बिक्री की जंग जारी है. Tata ने SUV की बिक्री में Hyundai को पछाड़ दिया है. Nexon, Creta से आगे हो गई है. टाटा मोटर्स की नेक्सन की 14,295 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 78 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि, हुंडई क्रेटा की 13,790 यूनिट बिकी हैं, इसकी बिक्री में 39 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. लिस्ट में Nexon चौथे और क्रेटा पांचवें नंबर पर है. इसके बाद छठे, सातवें और आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो, डिजायर और अर्टिगा हैं. इनकी क्रमशः 13,790 यूनिट, 12,597 यूनिट और 10,423 यूनिट बिकी हैं. ऑल्टो ने सालाना आधार पर 10 प्रतिशत और अर्टिगा में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जबकि डिजायर की बिक्री 0.3 प्रतिशत घटी है. नौवें और दसवें स्थान की लड़ाई फिर से टाटा मोटर्स और हुंडई के बीच है. यहां भी टाटा ने बाजी मार ली. टाटा पंच 9वें स्थान पर है, जून 2022 में इसकी 10,414 यूनिट बिकी हैं. वहीं, वेन्यू की 10,321 यूनिट बिकी हैं और यह 10वें नंबर पर है.

जून 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट

1. Maruti Suzuki Wagon R 2. Maruti Suzuki Swift 3. Maruti Suzuki Baleno 4. Tata Nexon 5. Hyundai Creta 6. Maruti Suzuki Alto 7. Maruti Suzuki Dzire 8. Maruti Suzuki Ertiga 9. Tata Punch 10. Hyundai Venue