Saturday , April 20 2024
Home / जीवनशैली /  जाने कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो एडवेंचर से है भरपूर.. 

 जाने कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो एडवेंचर से है भरपूर.. 

बहुत से लोगों को ऐसी जगहों पर घूमना पसंद होता है जो एडवेंचर से भरी हुई हों, पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जो एंडवेंचर से भरपूर होने के साथ साथ खूबसूरत भी हैं। अगर आप घूमने के लिए किसी ऐसी जगह की तलाश में है जो एडवेंचर से भरपूर हो तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ जाकर आप पूरी तरह से एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। 1- नार्वे समुद्र स्थल से लगभग 1100 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है, यहाँ पर मौजूद त्रोलतुंगा चट्टान का खूबसूरत नज़ारा देखने लायक होता है। यहां जाने के लिए आपको  900 मीटर का सफर तय करना पड़ता है। 2- अगर आपको ट्रैकिंग का शौक है तो आपके लिए चीन की माउंट हुएशन जगह सबसे बेस्ट रहेगी, यहाँ जाकर आप खतरनाक सकरे रास्ते,खड़ी चट्टानें,सीढ़ियों का मजा ले सकते हैं, पर इस बात का ध्यान रखें की अगर आपका दिल कमज़ोर है तो भूलकर भी यहाँ ना जाएँ। 3- स्विट्ज़रलैंड में मौजूद ब्रिज स्विस आल्पस बहुत ही शानदार और खतरनाक है। इस ब्रिज की लम्बाई 170 मीटर और ऊंचाई 100 मीटर है, इस पूल पर आप सिर्फ पैदल ही चल सकते हैं और एक बार में केवल  5-6 लोग ही इस पूल से गुजर सकते हैं।