Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़: 43 पुलिस अफसरों को सीएम भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़: 43 पुलिस अफसरों को सीएम भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित

आजादी के 75 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की 3 सर्वश्रेष्ठ गौठान को पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके अलावा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा. दरअसल पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस का उत्साह फीका पड़ जाता था, लेकिन, इस बार पूरे प्रदेश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया गया है, इसलिए सभी जिलों में तैयारी चल रही है. जिला मुख्यालयों में मंत्री और संसदीय सचिवों को तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित की जाएगी. समारोह के पहले जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल कर लिया है 13 प्लाटून करेंगी मार्च पास्ट स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड पर गौरव राम प्रवेश के नेतृत्व में 13 प्लाटून मार्च पास्ट करेंगी. परेड के टू आई सी मनोज कुमार मंडावी होंगे. सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष और महिला प्लाटून, छत्तीसगढ़ पुलिस, नगर सेना की पुरुष और महिला प्लाटून और एन सी सी की बालक और बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी. 43 पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे पदक अलंकरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में 43 पुलिस अधिकारियों को पदक अलंकरणों से सम्मानित करेंगे. समारोह में भारतीय पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक, पुलिस पदक, सुधारात्मक सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्री मेडल और राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे. राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना सुराजी गांव योजना के तहत बनाए गए गौठानों में से पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 गौठानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के केसरा, रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के चटौद और कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखं के डौण्डे हरनगढ़ गौठान को 50-50 हजार रुपये की राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सीएम भूपेश बघेल सम्मानित करेंगे.