Wednesday , April 24 2024
Home / राजनीति / चुनाव आयोग ने की उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, 6 अगस्त को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने की उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, 6 अगस्त को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की, जिसमें आयोग ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को मतदान होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानि 05 जुलाई से शुरू हो गई है। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई तक होगी और इसकी अंतिम सूची 22 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 233 राज्यसभा सदस्य, 12 मनोनीत राज्यसभा सदस्य और 543 लोकसभा सदस्य शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति पद की नामांकन प्रक्रिया 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी और उसी दिन चुनाव का परिणाम आने की उम्मीद है।
आपको मालूम हो कि देश को नए राष्ट्रपति जुलाई में मिल जाएंगे तो वहीं अगस्त में नए उपराष्ट्रपति, इन दोनों चुनावों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि भारत में उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति भी होते हैं। देश के सर्वोच्य पद राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति आते हैं, जो प्रधानमंत्री से ऊपर होते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के कुल 788 सदस्य होते हैं। बता दें कि सभी मतदाता संसद के सदस्य होते हैं, इसलिए प्रत्येक सांसद के वोट का मूल्य एक समान होता है।