Saturday , April 20 2024
Home / देश-विदेश / इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निकली नौकरियां, करे अप्लाई

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निकली नौकरियां, करे अप्लाई

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तहत उन्नत कंप्यूटिंग के विकास केंद्र (C-DAC) ने प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर और अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स C-DAC के ऑफिशियल पोर्टल cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक cdac.in/index.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://careers.cdac.in/advt-details/CORP-3062022-8K54U के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (C-DAC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 650 पदों को भरा जाएगा.
C-DAC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:- ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 जुलाई ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 जुलाई C-DAC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:- कुल पदों की संख्या- 650 प्रोजेक्ट एसोसिएट- 50 प्रोजेक्ट इंजीनियर- 400 प्रोजेक्ट मैनेजर / प्रोग्राम मैनेजर / प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर / नॉलेज पार्टनर -50 सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/मॉड्यूल लीड/प्रोजेक्ट लीड-150 C-DAC Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/B-Tech होना चाहिए. C-DAC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क:- कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.