Tuesday , April 23 2024
Home / MainSlide / आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट देने का बताना होगा औचित्य- आयोग

आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को टिकट देने का बताना होगा औचित्य- आयोग

नई दिल्ली/गांधी नगर 27 सितम्बर।मुख्य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा है कि राजनीतिक दल यदि आपराधिक पृष्‍ठभूमि के उम्‍मीदवारों को टिकट देते हैं तो इसका औचित्य बताना होगा।

श्री कुमार ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक विवरण के बारे में विज्ञापन देना होगा, ताकि लोग सोच-समझकर मतदान का निर्णय ले सकें।उन्होने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

उन्होने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य में पचास प्रतिशत संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। राज्य में पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा मिलेगी। श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सात मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाएं करेंगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग ने राजनीतिक दलों के कई सुझाव स्वीकार किये हैं। इनमें रेवड़ियां बांटने के वादे पर कड़ी कार्रवाई करना शामिल है।