Friday , March 29 2024
Home / बाजार / आज हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर हुए बंद

आज हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर हुए बंद

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए हैं. दिन भर के तार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार फिर फिसल गया. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21% की गिरावट के साथ 52,907.93 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 13.65 अंक यानी 0.087% की गिरावट के साथ 15,766.60 अंकों पर बंद हुआ है. आईटीसी के शेयर्स 4 फीसदी तेजी के साथ हुए बंद इसके अलावा गेनर स्टॉक्स की बात की जाए तो आईटीसी के शेयर्स 4 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, अल्ट्रा केमिकल, विप्रो, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एलटी, कोटक बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और टाइटन के शेयर भी आज हरे निशान में बंद हुए हैं. इन सेक्टर्स में आज रही खरीदारी अगर सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो आज ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. लेकिन, इसके अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. ट्रेडिंग सेशन के दौरान निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी रही है. सुबह कैसा रहा बाजार का हाल? अमेर‍िकी शेयर बाजार में उठापटक का असर घरेलू शेयर बाजार में भी द‍िखाई द‍िया. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 155 अंक की ग‍िरावट के साथ 52,863.34 प्‍वाइंट पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी सूचकांक 15,703.70 पर ओपन हुआ. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्‍स के 30 में से 11 शेयर में तेजी देखी गई. एलआईसी के शेयर की स्थिति  एलआईसी के शेयर में आज 1 जुलाई को फिर तेजी दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 3.60 यानी 0.53% की तेजी हुई है और यह 677.50 रुपये पर पहुंच गया है.