Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / पाकिस्तान आतंकवाद के शरण स्थलों के खिलाफ करे कार्रवाई – अमरीका

पाकिस्तान आतंकवाद के शरण स्थलों के खिलाफ करे कार्रवाई – अमरीका

वाशिंगटन 02 फरवरी।अमरीका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने देश में मौजूद आतंकवाद की शरण स्थलों के खिलाफ कार्रवाई करे।

अमरीका के विदेश उपमंत्री जॉन जे सुलीवन ने आज यहां कहा कि अमरीकी प्रशासन ने पाकिस्तान से यह साफ कह दिया है कि आतंकवादियों की पनाहगाहों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही इस क्षेत्र में स्थायी शांति बनाए रखने के लिए प्रयासों में सहयोग करे।

विदेश उपमंत्री ने कहा कि अमरीका अफगानिस्तान में मौजूद आई एस आई एस, अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों को परास्त करने के लिए अफगान सहयोगियों की मदद करता रहेगा। साथ ही अमरीका इन संगठनों की मदद करने वालों के ठिकानों के खिलाफ भी अफगानिस्तान की पर्याप्त सहायता करेगा।

अफगानिस्तान की यात्रा से लौटे श्री सुलीवन ने कहा कि उन्होंने वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मुख्य कार्यकारी डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अन्य नेताओं से मिलकर सुरक्षा सहयोग और देश में संसदीय तथा राष्ट्रपति चुनाव सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है।