Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश में नामांकन के दूसरे दिन 12 ने किए पर्चे दाखिल

हिमाचल प्रदेश में नामांकन के दूसरे दिन 12 ने किए पर्चे दाखिल

शिमला 17 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन 12 उम्‍मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए।

राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अक्‍टूबर है। 24 अक्‍टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अक्‍टूबर है।विधानसभा की 68 सीटों के लिए एक ही चरण में 09 नवंबर को मतदान होगा।

सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने-अपने उम्‍मीदवारों की सूची अभी जारी नहीं की है। बावजूद इसके भाजपा के तीन मौजूदा विधायकों ने मंडी, हमीरपुर और कांगडा जिलों के धर्मपुर, नादौन और जसवां प्रागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।

कांग्रेस के भी एक नेता ने बिलासपुर जिले के नैनादेवी से नामांकन दाखिल किया है। पांच निर्दलीय और सीपीएम का एक उम्‍मीदवार भी नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में शामिल हैं।