Thursday , March 28 2024
Home / देश-विदेश / मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर रवाना

मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली 03 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन और म्यामां की यात्रा पर रवाना हो गए है।

यात्रा के पहले चरण में वे चीन के फुचियान प्रांत में श्यामन में नौवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में शामिल होंगे।सम्मेलन के दौरान आर्थिक और व्यापारिक विकास तथा नवाचार सहयोग पर ब्रिक्स कार्ययोजना, सदस्य देशों के बीच सीमा शुल्क संबंधी सहयोग, ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डेवलपमेंट बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की आशा है।

ब्रिक्स सम्मेलन के तहत आज ब्रिक्स व्यापार फोरम का उद्घाटन सत्र चल रहा है। कल,दूसरे दिन स्वागत समारोह, प्रतिबंधित वार्ता सत्र, विस्तृत सत्र और ब्रिक्स नेताओं की ब्रिक्स व्यापार परिषद के साथ बैठक और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम निर्धारित हैं।