Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु में 10 मई से 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन

तमिलनाडु में 10 मई से 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन

चेन्नई 08 मई।तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 10 मई से 24 मई तक 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन ने कल जिला कलेक्‍टरों के साथ समीक्षा बैठक के साथ लॉकडाउन लगाने की घोषणा की।राज्य में कल 26 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए और करीब 200 लोगों की मृत्‍यु हो गई। इस समय एक लाख 30 हजार से अधिक कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

राज्‍य में परिवहन के लिए जिलों की सीमाएं बंद रहेंगी। विमान या रेलगाड़ी से अन्‍य देशों और राज्‍यों से आने वाले लोगों को राज्‍य सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।लाकडाउन के दौरान सब्‍जी, मांस-मछली और अन्‍य आवश्यक चीजों की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खोली जा सकेंगी। शराब की दुकानें बंद रहेंगी। होटल और रेस्‍त्रांओं से पैक किया हुआ खाना ले जाने की अनुमति होगी।