Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने खाद्य मंत्री गोयल से 40 लाख मैट्रिक टन चावल लेने की फिर की मांग

भूपेश ने खाद्य मंत्री गोयल से 40 लाख मैट्रिक टन चावल लेने की फिर की मांग

रायपुर 26फरवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से आज एक बार फिर केन्द्रीय पूल में 40 लाख मैट्रिक टन चावल उपार्जित किये जाने की मांग की।

श्री बघेल ने आज श्री गोयल से नई दिल्ली के रेल भवन में मुलाकात कर इसके साथ ही खाद्य सब्सिडी की दावा राशि 5214.97 करोड़ की प्रतिपूर्ति जल्द किए जाने का आग्रह किया, जिस पर श्री गोयल ने बजट की राशि जारी होने पर 4832 करोड़ रूपए जारी करने का भरोसा दिलाया है। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।

श्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 20.53 लाख किसानों से 92 लाख मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। एमओयू की कंडिका 18 के तहत उपार्जित धान में से राज्य की पीडीएस की आवश्यकता के अतिरिक्त चावल का स्टॉक भारतीय खाद्य निगम को प्रदाय किये जाने के निर्देश हैं।मुलाकात के दौरान श्री बघेल ने पुराने जूट बारदाने में चावल उपार्जन की अनुमति की मांग भी रखी।