Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / मध्य्प्रदेश सरकार पथराव करने वालों के खिलाफ बनायेंगी नया कानून

मध्य्प्रदेश सरकार पथराव करने वालों के खिलाफ बनायेंगी नया कानून

भोपाल 04 जनवरी।मध्‍यप्रदेश सरकार पथराव करने वालों के खिलाफ एक नया कानून बनाने जा रही है।

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि पत्‍थर फेंकने वाले उपद्रवियों को कठोर दंड दिया जायेगा। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि पत्‍थर फेंकने की घटनाओं में शामिल लोगों की सम्‍पत्ति को जब्‍त करने के प्रावधान भी इस कानून में शामिल किये जायेंगे।

उन्होने कहा कि पत्‍थरबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और कानून की जरूरत है।कोई व्‍यक्ति शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रख सकता है और लोकतंत्र इसकी अनुमति देता है लेकिन पथराव से जान को खतरा है और प्रदेश में इसे बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है। पहले इस तरह के अपराध के खिलाफ मामूली कार्रवाई होती थी लेकिन अब प्रदेश सरकार सख्‍त सजा के लिए कानून बना रही है।