Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / जल विद्युत गृहों में 345.42 मिलियन यूनिट विद्युत का रिकार्ड उत्पादन

जल विद्युत गृहों में 345.42 मिलियन यूनिट विद्युत का रिकार्ड उत्पादन

रायपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के सभी चारों जल विद्युत गृहों में अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में 345.42 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का रिकार्ड उत्पादन हुआ है।

जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन.के.बिजौरा ने बताया कि कोरबा जिले में संचालित हसदेव बांगो प्रदेश की सबसे बड़ी जल विद्युत गृह है, जिसमें 40-40  मेगावाट क्षमता की तीन विद्युत इकाईंयों ने पानी की भरपूर उपलब्धता के कारण अपनी उत्पादन क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

उन्होने बताया कि  चालू माह के बीते पखवाड़े में जनरेशन कंपनी के चार  जल विद्युत गृहों में शामिल हसदेव बांगो जल विद्युत गृह, माचाडोली बांगों के अलावा  जल विद्युत गृह, गंगरेल(धमतरी) में 16 मिलियन यूनिट, जल विद्युत गृह, सिकासार( गरियाबंद) में 8 मिलीयन यूनिट और हसदेव लघुत्तम जल विद्युत गृह कोरबा पश्चिम में 3.1 मिलीयन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।

उन्होने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष लगातार हुई अच्छी बारिश के फलस्वरूप जनरेशन कंपनी के जल विद्युत गृहों को अधिकतम विद्युत उत्पादन करने के साथ-साथ सतत रूप से संचालित होने का अवसर प्रदान किया।