Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / जल जीवन मिशन के कार्य आबंटन सम्बन्धी शिकायतों की होगी जांच

जल जीवन मिशन के कार्य आबंटन सम्बन्धी शिकायतों की होगी जांच

रायपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार ने जल जीवन मिशन के कार्य आबंटन के बारे में मिली शिकायतों की जांच करवाने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य आबंटन प्रक्रिया के संबंध में प्राप्त हो रही विभिन्न शिकायतों को गंभीरता से लिया है। श्री बघेल ने इन शिकायतों के परीक्षण के लिए मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वित्त और सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तीन सदस्यीय टीम गठित की है।

ज्ञातव्य है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के घरों में वर्ष 2024 तक पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में जल जीवन मिशन में लगभग सात हजार करोड़ रूपए के कार्यो के आबंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है।