Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / देश में अब तक 60 लाख से अधिक कोविड रोगी हुए स्वस्थ

देश में अब तक 60 लाख से अधिक कोविड रोगी हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 11 अक्टूबर।देश में अब तक 60 लाख से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 86.17 प्रतिशत हो गई है। स्‍वस्‍थ होने की दर के मामले में भारत विश्‍व में पहले स्‍थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पांच राज्‍यों महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में देश के आधे से अधिक संक्रमित रोगी ठीक हुए हैं।पिछले 24 घंटों में 89 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 60 लाख 77 हजार हो गई है। देश में इस समय कुल आठ लाख 67 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है। कोविड से मृत्‍यु दर एक दशमलव पांच-चार प्रतिशत के साथ विश्‍व में सबसे कम है।

पिछले 24 घंटों में 74 हजार 383 नये मामले सामने आये हैं। देश में अब तक कोविड से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्‍या 70 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटों में 918 लोगों की मौत से देश में कोविड से मरने वालों की संख्‍या एक लाख आठ हजार 334 हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 10 लाख 78 हजार से अधिक कोविड नमूनों की जांच की गई, जिससे कोविड जांच की कुल संख्‍या 8 करोड 68 लाख हो गई है।