Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / रक्षा खरीद परिषद ने 22 अरब 90 करोड़ रुपए के उपकरणों/हथियारों की खरीद की दी अनुमति

रक्षा खरीद परिषद ने 22 अरब 90 करोड़ रुपए के उपकरणों/हथियारों की खरीद की दी अनुमति

नई दिल्ली 28 सितम्बर।रक्षा खरीद परिषद( डीएसी) ने सशस्‍त्र बलों द्वारा करीब 22 अरब 90 करोड़ रुपए के विभिन्‍न उपकरणों और हथियारों की खरीद के प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में डीएसी की बैठक में यह स्‍वीकृति दी गई। इनमें घरेलू उद्योग के साथ-साथ विदेशी वेंडरों से की जाने वाली खरीद के प्रस्‍ताव भी शामिल है।

भारतीय कम्‍पनियों से खरीद की श्रेणी के तहत स्‍टेटि‍क एचएफ ट्रांस – रिसीवर सेट और स्‍मार्ट एंटी एयर फील्‍ड वैपन खरीदने की स्‍वीकृति दी गई।एचएफ रेडियो सेट से थलसेना और वायुसेना की क्षेत्रीय इकाईयों के लिए संचार सुविधा बाधारहित होगी।इस खरीद पर लगभग पांच अरब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्‍मार्ट एंटी एयर फील्‍ड वैपन की खरीद पर लगभग नौ अरब 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे नौसेना और वायुसेना की मारक क्षमता बढ़ेगी।

सेना की अग्रिम इकाई को मजबूत बनाने के लिए एसआईजी – एसएयूईआर असॉल्‍ट राइफलें खरीदने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। इन राइफलों की खरीद पर लगभग सात अरब 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।