Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / छह शहरों में कोरोना मरीजों के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का योगी का निर्देश

छह शहरों में कोरोना मरीजों के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का योगी का निर्देश

लखऩऊ 11 अगस्त।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को छह शहरों में एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोरोना मरीजों के बिस्‍तरों की संख्‍या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

श्री योगी ने लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, और कानपुर जिलों में कोविड बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के विशेष आदेश दिए गए हैं।उन्होने अधिकारियों से कहा है कि वह लखनऊ के केजीएमयू में बन रहे विशेष कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करके इसे अगस्त  माह के अंत तक शुरू कराएं। 319 बिस्तरों वाला यह विशेष कोविड अस्पताल जब शुरू हो जाएगा तो यह गौतमबुध नगर नोएडा में हाल ही में शुरू हुए 400 बिस्तरों वाले अस्पताल के बाद दूसरा सबसे बड़ा विशेष कोविड अस्पताल बन जायेगा।

इस बीच राज्य की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा 831 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं शहर में इस समय कोविड के 6743 सक्रिय मरीज है प्रदेश में कल 5130 कोविड के नए मामले सामने आए हैं और इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 48998 है।