Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 360 नए संक्रमित मरीज,पांच की मौत

छत्तीसगढ़ में मिले 360 नए संक्रमित मरीज,पांच की मौत

रायपुर 11 अगस्त।छत्तीसगढ़ में 41 और मरीज मिलने के साथ ही पिछले 24 घंटे में 360 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि 222 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।इस दौरान पांच संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 360 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 105 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 59,रायगढ़ के 28,राजनांदगांव के 18,बिलासपुर के 17,कोन्डागांव के 15,दंतेवाड़ा के 14,कांकेर एवं बेमेतरा के 12-12,नारायणपुर एवं जांजगीर के 11-11,कोरबा के नौ,बलौदा बाजार के आठ,बस्तर एवं सुकमा के सात-सात, महासमुंद के छह,सूरजपुर एवं बीजापुर के पांच-पांच,धमतरी.बालोद.गरियाबन्द.मुंगेली एवं अन्य राज्य के दो-दो,कोरिया के एक मरीज है। इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 222 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। इस दौरान राजनांदगांव के 52 वर्षीय एक पुरूष एवं दुर्ग के 59 वर्षीय व्यक्ति की रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। इस दौरान ही रायपुर के एक 34 वर्षीय युवक तथा रायपुर की ही एक 50 वर्षीय महिला की भी रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई।इस दौरान ही राजनांदगांव के सड़क दुर्घटना में घायल एक 18 वर्षीय संक्रमित युवक की एम्स रायपुर में मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 388852 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 12985 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 3642 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 9239 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 104 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।