Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / कोरोना मरीजो के स्वस्थ होने की दर लगभग 70 प्रतिशत हुई

कोरोना मरीजो के स्वस्थ होने की दर लगभग 70 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 11 अगस्त।देश में कंटेनमेंट नीति को सफलतापूर्वक लागू करने, नमूनों की तेजी से कोविड जांच और गंभीर रोगियों के प्रभावी क्‍लीनिक्‍ल प्रबंधन के परिणाम स्‍वरूप मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग 70 प्रतिशत हो गई है,जबकि मृत्‍यु दर दो प्रतिशत से कम पर आ गई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यह दावा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 47 हजार 700 से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए,इसके साथ ही स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 15 लाख 83 हजार से अधिक हो गई है।इस समय कुल संक्रमित रोगियों में लगभग 28 प्रतिशत का इलाज चल रहा है। इनकी संख्या लगभग छह लाख 40 हजार है।

स्वस्थ होने की दर में निरंतर और टिकाऊ वृद्धि के साथ कोविड से स्वस्थ लोगों की संख्या और कोरोना मरीजों की संख्या के बीच अंतर साढे नौ लाख से अधिक हो गया है। स्वस्थ होने के प्रतिशत और कोविड मरीजों के प्रतिशत के बीच अंतर भी रोजाना बढ रहा है।