Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / रिजर्व बैंक का रेपो दर 4 प्रतिशत बनाए रखने का निर्णय

रिजर्व बैंक का रेपो दर 4 प्रतिशत बनाए रखने का निर्णय

मुबंई 06अगस्त।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर 4 प्रतिशत बनाए रखने का निर्णय लिया है।

श्री दास ने आज मौद्रिक समिति की तीन दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विकास को बनाए रखने और कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए बैंक, मौद्रिक नीति में फेर-बदल जारी रखेगा। उन्‍होंने कहा कि मार्जिनल स्‍टेंडिंग फेसेलिटी दर और बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर बनी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि रिवर्स रेपो दर भी 3.35 प्रतिशत पर बनी रहेगी।

उन्होने कहा कि उपभोक्‍ता सूचकांक आधारित मुद्रास्‍फीति की दर जो मार्च 2020 में 5.8 प्रतिशत थी,वह जून में अंतरिम अनुमानों के अनुसार 6.1 प्रतिशत हो गई थी।