Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / ब्रिटेन ने चीनी कंपनी हुआवेई से 5-जी उपकरण लेने पर लगाया प्रतिबंध

ब्रिटेन ने चीनी कंपनी हुआवेई से 5-जी उपकरण लेने पर लगाया प्रतिबंध

लंदन 15 जुलाई।ब्रिटेन ने अपनी कंपनियों के चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवेई से 5-जी उपकरण लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसी किसी कार्रवाई पर चीन के बदले की धमकी के बावजूद ब्रिटेन ने यह कदम उठाया है।

ब्रिटेन के डिजिटल मंत्री ऑलिवर डाउडेन ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद यह  घोषणा की। श्री डाउडेन ने ब्रिटेन की संसद को बताया कि इस वर्ष के अंत से दूरसंचार प्रदाता हुआवेई से किसी भी तरह का 5-जी उपकरण नहीं खरीदा जाएगा।

नये दिशानिर्देशों के अनुसार ब्रिटेन के दूरसंचार ऑपरेटरों को वर्ष 2027 तक अपनी अवसंरचना से चीन से आयातित 5-जी से संबंधित सभी उपकरण  हटाने होंगे।