Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / कर्मचारियों को घर से बैंक कार्य निपटाने की सुविधा देगा स्टेट बैंक

कर्मचारियों को घर से बैंक कार्य निपटाने की सुविधा देगा स्टेट बैंक

नई दिल्ली 15 जुलाई।देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक ऐसे बुनियादी ढांचे के निर्माण में लगा है जिससे उसके कर्मचारी घर सहित किसी भी स्‍थान से बैंक का कार्य निपटा सकेंगे।

बैंक के अध्‍यक्ष रजनीश कुमार ने शेयरधारकों की 65वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि इस कदम से स्‍टेट बैंक की काम करने की लागत में एक हजार करोड़ रुपये की बचत होगी और कोविड-19 के दौर में बैंक के कारोबार की निरंतरता भी बनाये रखी जा सकेगी। उन्‍होंने कहा कि स्‍टेट बैंक संचालन-लागत कम करने, प्रक्रियाओं को युक्तिसंगत बनाने और कर्मचारियों को नये सिरे से कौशल प्रशिक्षण देकर उनकी कार्य उत्‍पादकता बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।

श्री कुमार ने कहा कि कोविड महामारी ने संपर्क रहित डिजिटल बैंकिंग का महत्‍व उजागर कर दिया है।उन्होने कहा कि बैंक के डिजिटल बैंकिंग एप-योनो का और विस्‍तार किया जाएगा। इससे होम लोन, कार लोन और व्‍यक्तिगत गोल्‍ड लोन जैसी बैंकिंग सुविधाएं इस एप के जरिए उपलब्‍ध कराई जा सकेंगी।