Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा दो महीने फिर बढ़ी

एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा दो महीने फिर बढ़ी

नई दिल्ली 29 जून।सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा दो महीने बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है।यह समय सीमा तीसरी बार बढ़ाई गई है।

सरकारी विमानन कंपनी के लिए विनिवेश प्रक्रिया इस वर्ष 27 जनवरी को शुरू की गई थी। एयर इंडिया की बिक्री संबंधी एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) में संशोधन पत्र जारी करते हुए निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने कहा है कि कोविड 19 ​​से उत्पन्न स्थिति के कारण इच्छुक बोलीदाताओं की मांग पर समय सीमा बढाई गई है।

जनवरी में ईओआई जारी करते समय, बोलियां भेजने की अंतिम तारीख 17 मार्च रखी गई थी, जिसे बाद में 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया और इसे एक बार फिर बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया था।