Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत पर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत पर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली 22 जून।अखिल भारतीय व्‍यापारी संघ ने पिछले सप्‍ताह गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों कें शहीद होने के विरोध में आज यहां विरोध प्रदर्शन किया।व्‍यापार संघ के सदस्‍यों ने करोलबाग के मुख्‍य बाजार में चीन की वस्‍तुओं को भी जलाया।

संघ के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्‍व में विरोध कर रहे व्‍यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।व्‍यापार संघ ने हाल में चीन के उत्‍पादों के बहिष्‍कार के लिए भारतीय सम्‍मान, हमारा अभिमान नाम से राष्‍ट्रीय अभियान चलाया था।

उन्होने कहा कि आज के इस समय में देश जब पूरा एकजुट हो कर के खड़ा है, व्‍यापारी देने को तैयार नहीं है, कस्‍टूमर चाइना का माल लेने को तैयार नहीं है। एैसे में इस वर्ष दिसम्‍बर  तक हम आपको दिखायेंगे कि देश मिलकर के चाइना को घाटा करेगा और हमारे सारे व्‍यापारियोंने यह तय किया है कि हम अपने मार्जन कम कर देंगे लेकिन किसी भी हालत में हम अपना चाइना का माल नहीं बेचेंगे, हम अपना हिन्‍दुस्‍तान का माल बेचेंगे।