Tuesday , April 16 2024
Home / MainSlide / दस्तावेज पंजीयन के लिए मिलेगें प्रत्येक आधे घंटे में तीन अपॉइंटमेंट

दस्तावेज पंजीयन के लिए मिलेगें प्रत्येक आधे घंटे में तीन अपॉइंटमेंट

रायपुर, 05 जून।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बचाव तथा पक्षकारों की सुविधा को देखते हुए पंजीयक कार्यालय में दस्तावेजों के पंजीयन के लिए अपॉइंटमेंट सिस्टम लागू रहेगा।

दस्तावेजों के पंजीयन की संख्या में वृद्धि को देखते हुए विभाग द्वारा कल 06 जून से प्रत्येक आधे घंटे की अवधि में तीन पक्षकारों को अपॉइंटमेंट दिए जाने की व्यवस्था लागू की गई है।इससे पूर्व प्रत्येक आधे घंटे में मात्र दो पक्षकारों को दस्तावेजों के पंजीयन के लिए अपॉइंटमेंट दिया जा रहा था।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से पंजीयन विभाग में दस्तावेजों के पंजीयन के लिए अपॉइंटमेंट व्यवस्था शुरू की गई है। इससे पक्षकारों को सुविधा होने के साथ ही दस्तावेजों के पंजीयन में आसानी हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजीयन कार्यालय में फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना आवश्यक है।