Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प

भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प

नई दिल्ली 28 मई।विदेश मंत्रालय ने सीमा पर चीन के साथ तनाव के बीच कहा है कि भारत अपनी प्रभुसत्‍ता और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्‍प है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने आज यहां कहा कि भारत और चीन के बीच सीमावर्ती इलाकों में उत्‍पन्‍न होने वाली किसी भी स्थिति से शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिये निपटने के लिए सैन्‍य और राजनयिक स्‍तरों पर प्रणालियां विद्यमान हैं।उन्होने कहा कि  भारतीय सेना ने सीमा प्रबंधन के बारे में बडा उत्‍तरदायित्‍व-पूर्ण रवैया अपनाया है।

उन्‍होंने कहा कि हमारी सेना चीन के साथ विभिन्‍न द्विपक्षीय समझौतों और संधियों में निर्धारित प्रक्रियाओं के जरिये मसलों का समाधान करती है।