Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में केन्द्र का सप्ताह-भर का विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम सम्पन्न

जम्मू कश्मीर में केन्द्र का सप्ताह-भर का विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम सम्पन्न

श्रीनगर 24 जनवरी।जम्‍मू-कश्‍मीर में केन्‍द्र का सप्‍ताह-भर का विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम आज सम्पन्‍न हो गया।

पिछली 18 जनवरी को शुरू हुए इस कार्यक्रम में 36 केंद्रीय मंत्रियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के दोनों डिवीजनों के विभिन्‍न जिलों के 60 से अधिक स्‍थानों का दौरा किया।इसका उद्देश्‍य केंद्र सरकार की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं और कल्‍याणकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्‍ध कराना था।

इस दौरान मंत्रियों ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक पहलों को जनता के सामने रखा और विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन करने और उनमें सुधार लाने के लिए उनकी प्रतिक्रिया मांगी।सप्ताह भर में, जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले इन मंत्रियों ने बताया कि ज़मीन पर सकारात्मकता है जो बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अप्रैल के महीने में वैश्विक निवेशक शिखर सम्‍मेलन आयोजित कराने का फैसला किया है और बहुत जल्द एक व्यापक औद्योगिक नीति भी लायी जाएगी।

मंत्रियों की तरफ से हासिल की गई प्रतिपुष्टि का बाद में विश्लेषण किया जाएगा ताकि विभिन्न नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन और लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ जम्‍मू कश्‍मीर को विकास के नए पथ पर अग्रसर किया जा सके।