Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में किसानों से अब तक हुई 49 लाख मीट्रिक धान की खरीद

छत्तीसगढ़ में किसानों से अब तक हुई 49 लाख मीट्रिक धान की खरीद

रायपुर 20 जनवरी।छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से अब तक 49 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्रों से अब तक 23 लाख तीन हजार 313  मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया जा चुका है।पंजीकृत मिलरों को उपार्जन केन्द्रों से धान उठाने के लिए 26 लाख सात हजार 476 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी कर दिया गया है। प्रदेश के किसानों को आठ हजार 61 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया गया है।

उन्होने बताया कि बस्तर जिले में 24 हजार 979 मीट्रिक टन धान का कस्टम मिलिंग किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 342 मीट्रिक टन धान, दंतेवाडा जिले में 712 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 65 हजार 421 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 23 हजार 962 मीट्रिक टन, नारायणपुर में एक हजार 626 मीट्रिक टन, सुकमा में तीन हजार 586 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में एक लाख 82 हजार 974 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में दो लाख 33 हजार 827 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।