Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान में दस लोगों की मौत हो गई

जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान में दस लोगों की मौत हो गई

श्रीनगर 14 जनवरी।जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा और गांदरबल जिलों में पिछले 48 घंटों के दौरान बर्फीले तूफान में दस लोगों की मौत हो गई है। इनमें सुरक्षा बलों के पांच जवान और पांच नागरिक शामिल हैं।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के नौगांव सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकी को भी हिमस्‍खलन से भारी नुकसान पहुंचा है।हिस्‍खलन में दब जाने के कारण चार जवानों की मौत हो गई जबकि कई सैनिकों को बचा लिया गया।

हिमस्‍खलन की एक अन्‍य घटना में कुपवाड़ा जिले के नौगांव सेक्‍टर में अग्रिम चौकी पर तैनात बी एस एफ जवान की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया है कि मध्‍य कश्‍मीर के गांदरबल जिले के गुंड कुलां में कल के हिमस्‍खलन में पांच नागरिक मारे गये थे।