Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / मोदी ने आर्थिक विकास के मुद्दे पर अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों से की चर्चा

मोदी ने आर्थिक विकास के मुद्दे पर अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों से की चर्चा

नई दिल्ली 09 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नीति आयोग कार्यालय में आर्थिक विकास के मुद्दे पर प्रमुख अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों के साथ विचार-विमर्श किया।

बैठक में सामान्य रूप से अर्थव्यवस्था और विशेष रूप से विकास दर पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में वेंचर कैपिटल फंडिंग, मैन्युफैक्चरिंग, यात्रा और पर्यटन, वस्त्र उद्योग, एफ.एम.सी.जी., रियल एस्टेट, डेटा एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स जैसे निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ-साथ कृषि तथा स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी क्षेत्रों पर चर्चा की गयी।

बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और नरेंद्र तोमर भी शामिल हुए। इसके अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सदस्य वी.के. सारस्वत रमेश चंद्र और वी.के. पॉल के अलावा प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय, कैबिनेट सचिव तथा वित्त मंत्रालय के सचिव ने भी भाग लिया।