Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

मुबंई 30 दिसम्बर।महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में महाविकास अघाड़ी सरकार का आज बहुप्रतीक्षित पहला मंत्रिमंडल विस्‍तार हुआ जिसमें 36 नए मंत्री शामिल किए गए।

राज्‍यपाल भगत सिंह कोशियारी ने विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्‍य ठाकरे, अनिल परब, शम्‍भू राजे देसाई जैसे नये चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया है।सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक बच्‍चू काड़ू को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।सबसे पहले आज राष्‍ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजीत पवार ने उप-मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही एनसीपी की तरफ से धनंजय मुंडे, पार्टी प्रवक्‍ता नवाब मलिक, पूर्व वित्‍त मंत्री दिलीप वर्से पाटिल को शामिल किया गया है।

कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण, वरिष्‍ठ नेता यशोमती ठाकुर तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं।