Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को दी मंजूरी

केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे बोर्ड के पुनर्गठन को दी मंजूरी

नई दिल्ली 24 दिसम्बर।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे बोर्ड और संवर्गों के पुनर्गठन को आज मंजूरी दे दी है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ मंत्रिमंडल के इस निर्णय की जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड में अब अध्यक्ष के अलावा चार सदस्य होंगे।उन्होने बताया कि बोर्ड में अब जो सदस्य होंगे वो बिजनेस डेवलपमेंट, ऑपरेशन, मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्त के होंगे।वहीं ट्रैफिक, रोलिंग स्टॉक, ट्रैक्शन और इंजीनियरिंग के सदस्यों का पद समाप्त कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि अभी तक देश में चल रहे रेलवे से जुड़े अलग-अलग कैडर को खत्म करके एक कैडर बनाया जाएगा।रेलवे में अभियांत्रिकी, यातायात, यांत्रिक और विद्युत सहित विभिन्न विभागों के लिए मौजूदा आठ सेवाओं की जगह अब केवल एक संवर्ग ‘भारतीय रेल सेवा’ होगा।