Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / राहुल गांधी ने भाजपा की माफी की मांग को ठुकराया

राहुल गांधी ने भाजपा की माफी की मांग को ठुकराया

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली 14 दिसम्बर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखण्ड में चुनावी सभा में रेप से सम्बन्ध में दिए बयान से माफी मांगने से साफ इंकार करते हुए आज कहा कि वह कतई माफी नही मांगने वाले है।

श्री गांधी ने आज यहां कांग्रेस की रैली में अपने आक्रामक हमले में कहा कि ‘कल मुझसे बीजेपी के लोग माफी मांगने के लिए कह रहे थे.भाइयों-बहनों लेकिन मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है.मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा.।उनके इस कथन का सभा में मौजूद पार्टीजनों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया।

उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश का सबसे ज्यादा नुकसान किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री ने किया है।पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी ने अडानी को 50 कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं।देश के एयरपोर्ट पकड़ा दिए.ये कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए ? 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए, 15-20 लोगों का कर्ज माफ किया है.”

श्री गांधी ने कहा, ”ये लोग आपकी कॉल का रेट बढ़ा देंगे और कारोबारियों का कर्ज माफ कर देंगे।जब तक देश की जनता के पास पैसे नहीं होंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती।उन्होनो नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने आपकी जेब से पैसा निकाल लिया।आपने देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुना लेकिन ऐसा नहीं हुआ।