Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / उत्तराखंड में भारी हिमपात और वर्षा से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड में भारी हिमपात और वर्षा से जनजीवन प्रभावित

देहरादून 13 दिसम्बर।उत्तराखंड में भारी हिमपात और वर्षा से ऊपरी इलाकों में जनजीवन प्रभावित है।मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी हिमपात होने का अनुमान व्यक्त किया है।

भारी बर्फबारी और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में 12वीं तक के स्‍कूल बंद कर दिये गये हैं।नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में कल आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद करने के आदेश दिये गये है।राज्‍य के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात से बंद सड़कों पर बर्फ की सफाई का काम किया जा रहा है।

मुख्‍य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बर्फबारी और बारिश को देखते हुए जिला अधिकारियों को आवश्‍यक कार्रवाई करने के साथ ही समुचित व्‍यवस्‍था बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से वर्षा और बर्फबारी होने से बहुत तेज शीतलहर चल रही हैं।लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला जिलों में भारी बर्फबारी और कुछ इलाकों में वर्षा हो रही है।