Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / दक्षिण एशियाई खेलों के सातवें दिन तक भारत ने जीते 186 पदक

दक्षिण एशियाई खेलों के सातवें दिन तक भारत ने जीते 186 पदक

काठमांडू 07 दिसम्बर।नेपाल में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत 186 पदकों के साथ तालिका में पहले स्‍थान पर बना रहा। इनमें 89 स्‍वर्ण, 65 रजत और 32 कांस्‍य पदक शामिल हैं।

कल एथलेटिक्‍स प्रति‍योगिता के अंतिम दिन भारत ने नौ पदक जीते। पुरुष मैराथन में रशपाल सिंह ने रजत और श्रे सिंह ने कांस्‍य पदक जीता। महिला मैराथन में ज्‍योति गवाते को कांस्‍य मिला। भाला फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में शिवपाल सिंह ने रजत और महिलाओं में कुमारी शर्मिला ने कांस्‍य हासिल किया।

भारतीय तैराक सभी सात प्रतियोगिताओं के फाइनल में हैं।ये फाइनल मुकाबले आज शाम होने हैं।