Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में शिवसेना,राकांपा एवं कांग्रेस ने किया साझा कार्यक्रम तैयार

महाराष्ट्र में शिवसेना,राकांपा एवं कांग्रेस ने किया साझा कार्यक्रम तैयार

मुबंई 15 नवम्बर।महाराष्‍ट्र में सरकार गठन की दिशा में पहला ठोस कदम उठाते हुए शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने कल 40 बिंदुओं का साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजय वडेट्टीवार ने बताया कि कल यहां हुई बैठक में तीनों पार्टियों के नेताओं ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार किया है।उन्होंने कहा कि इस मसौदे को मंजूरी के लिए तीनों पार्टियों के प्रमुखों के पास भेजा जाएगा। मसौदे में तीनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल मुद्दों को लिया गया है।

उन्होने बताया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार रविवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। वहीं संभावना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी रविवार को शरद पवार से मिल सकते हैं।