Friday , April 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ सरकार एनएमडीसी की माईनिंग लीज बढ़ाएगी- भूपेश

छत्तीसगढ़ सरकार एनएमडीसी की माईनिंग लीज बढ़ाएगी- भूपेश

रायपुर 15नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एनएमडीसी की अगले वर्ष समाप्त हो रही माईनिंग लीज को राज्य सरकार आगे बढ़ाएगी।

श्री बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  एन. बैजेन्द्र कुमार से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने एनएमडीसी से जुड़े विभिन्न विषयों पर श्री कुमार के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी और सीएमडीसी महासमुंद जिले के सरायपाली तहसील के हीरा धारित क्षेत्र में पूर्वेक्षण का काम करेगी। चर्चा के दौरान यह भी तय हुआ की छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा नगरनार इस्पात संयंत्र परियोजना में लगभग 1200 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली हाऊसिंग परियोजना का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को एनएमडीसी के स्थापना दिवस और हीरक जयंती की शुभकामनाएं दी।इस दौरान श्री कुमार ने एनएमडीसी द्वारा खनन से संबंधित 600 करोड़ रूपए की बकाया राशि का भुगतान जल्द ही राज्य सरकार को करने का भरोसा दिलाया।