Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / रिज़र्व बैंक जमानत आधार पर बैंकों को 24 घंटे पूंजी कराएगा उपलब्ध

रिज़र्व बैंक जमानत आधार पर बैंकों को 24 घंटे पूंजी कराएगा उपलब्ध

मुबंई 04 अक्टूबर।भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि वह बैंकों को जमानत आधार पर 24 घंटे पूंजी उपलब्‍ध कराएगा।

रिज़र्व बैंक ने कहा है कि इससे बैंकों को अपनी निधियों के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी। इस साल दिसम्‍बर से ग्राहकों को 24 घंटे नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा उपलब्‍ध होगी। इस समय यह सेवा शाम पौने आठ बजे तक ही उपलब्‍ध है।

रिज़र्व बैंक ने गैर बैंकिग वित्‍तीय कंपनियों और माइक्रो फाइनेंस संस्‍थाओं से कर्ज लेने वालों की ऋण सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर सवा लाख रुपये करने का फैसला किया है।