Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / बिहार में तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में 24 की मौत

बिहार में तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में 24 की मौत

पटना 18 सितम्बर।बिहार में तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में पिछले 24 घंटों के दौरान 24 लोग मारे गये हैं और 19 घायल हुए हैं।

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि पटना पुलिस लाइन में अनेक पुलिसकर्मी पेड़ गिरने के कारण घायल हुए हैं।उन्होने बताया कि ये मौतें कैमूर, पूर्वी चंपारण, गया, पटना, अरवल और मुजफ्फरपुर जिलों में हुई हैं।

इस बीच पूर्व-मध्य रेलवे के भैरोगंज और हरिनगर स्टेशनों के बीच बिजली के खंभे गिरने से बेतिया-नरकटियागंज मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्‍होंने घायलों के मुफ्त इलाज का आदेश दिया है।

मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटों में गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।