Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से कोई अप्रिय वारदात नही- शाह

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से कोई अप्रिय वारदात नही- शाह

नई दिल्ली 17 सितम्बर।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 और 35 ए के समाप्‍त किये जाने के बाद से वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और राज्‍य में शांति बनी हुई है।

श्री शाह ने आज यहां 46वें राष्‍ट्रीय प्रबंधन अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार ने सभी निर्णय राष्‍ट्रहित में लिए हैं।उन्होने कहा कि..कभी वोट बैंक के लिए हमने निर्णय नहीं लिया, जिससे जनता खुश होगी वो हमारे निर्णय का आधार कभी नहीं रहा। जनता के लिए क्‍या अच्‍छा है, वो हमारे निर्णय का आधार हुआ और उसी का परिणाम है कि इतना बड़ा परिवर्तन हुआ..।

उन्‍होंने कहा कि प्रति व्‍यक्ति औसत राष्‍ट्रीय आय 80 हजार रूपये से बढ़कर एक लाख 26 हजार रूपये हो गयी है। पिछली यू पी ए सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए श्री शाह ने आरोप लगाया कि 2013 में भ्रष्‍टाचार के अनेक मामले हुए थे और सरकार देश के विकास के लिए निर्णय लेने में अक्षम रही थी।